भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 दिसम्बर, 2024 को हरियाणा के पानीपत से एलआईसी बीमा सखी योजना का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना के तहत महलाओ को बीमा एजेंट के रूप में नियुक्त की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास के साथ इस योजना को शुरू किया गया है। PM Bima Sakhi Scheme 2024 के अंतर्गत महिलाओ को बीमा सखी बनाने के लिए पहले ट्रैनिंग भी दी जाएगी जिसके लिए महिलाओ को मासिक सैलरी भी मुहैया कराई जाएगी।
इस लेख के जरिए हम आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी एक-एक कर देने वाले है ताकि आप भी बीमा सखी बनकर अपने घर की आर्थिक परिस्थिति को सुधार सकें साथ ही साथ आप इन्श्योरेन्स से जुड़ी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर सकें और दूसरों को भी बीमा के बारे मे आसानी से जानकारी दे सकें।
क्या है बीमा सखी योजना?
पीएम मोदी ने 9 दिसम्बर के दिन हरियाणा के पानीपत से इस योजना को शुरू कर दिया है जिसका मकसद महिलाओ को आत्मनिर्भर के साथ साथ वित्तीय समज देना है। बीमा सखी योजना के जरिए सबसे पहले 35 हजार महिलाओ को बीमा सखी (Bima Agent) बनने के लिए ट्रैनिंग दी जाएगी। इसके साथ सठमहिलाओ को मंथली भत्ता यानि की सैलरी भी सरकार की ओर से दी जाएगी। मासिक वेतन की रेंज हर महीने 5000 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक रहने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि महिलाओ को बीमा बेचने का टारगेट भी दिया जाएगा जिसे पूरा करने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाने की बात कही गई है।
आज लाखों बेटियों को बीमा एजेंट…बीमा सखी बनाने का अभियान शुरु हो रहा है: PM @narendramodi pic.twitter.com/lgimI3qlEX
— PMO India (@PMOIndia) December 9, 2024
Overview
योजना की जानकारी | विवरण |
---|---|
योजना का नाम | Bima Sakhi Yojana |
किसने शुरू की | पीएम मोदी ने |
कब शुरू हुई | 9 दिसम्बर, 2024 |
कहाँ शुरू हुई | हरियाणा से |
लाभार्थी कौन है? | देश की महिलाए |
आर्थिक लाभ | हर महीने 7000 रुपए की सैलरी |
आवेदन कैसे करें? | ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाईट के जरिए |
Official Website | https://licindia.in/test2 |
हेल्पलाइन नंबर | अभी जारी नहीं हुआ |
Last Date | Not decided yet |
बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
जी हा सखी, जो भी महिलाए बीमा सखी स्कीम के लिए पात्र होगी और जो भी महिलाए इस योजना के तहत ट्रैनिंग को पूरा करेगी उन्हे प्रमोशन भी दिया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है की जो महिलाए बीमा एजेंट के रूप में कार्य करेगी और जो महिलाए बेचलर पास है उन्हे आगे जाकर भारतीय जीवन बीमा निगम यानि की Life Insurance Corporation (LIC) में विकास अधिकारी यानि की Development Officer यानि एलआईसी में विकास अधिकारी बनने का मौका दिया जाएगा।
Bima Sakhi को एजेंट बनने के लिए मिलेगी 3 साल की ट्रैनिंग
जी हाँ जो महिलाए इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करती है और सिलेक्ट हो जाती है उन्हे सबसे पहले 3 साल की ट्रैनिंग दी जाएगी। इस ट्रैनिंग के दौरान उन्हे यह सिखाया जाएगा की वह किस तरह से दूसरे लोगों को बीमा बेच सकती है। इस ट्रैनिंग के समय चुनी गई महिलाओ को हर महीने 7000 रुपए तक का मासिक वेतन भी दिया जाने वाला है।
हर महीने मिलेगी 5000 से 7000 सैलरी (Bima Sakhi Salary)
बीमा सखियों के लिए जो 3 साल का ट्रैनिंग पीरीअड रहेगा उसमे हर वर्ष अलग अलग सैलरी प्रदान की जाएगी। जैसे की पहले वर्ष में हर महीने 7 हजार की सैलरी मिलेगी और आखिरी वर्ष महिलाओ को हर महीने 5 हजार रुपए का वेतन भारतीय जेवण बीमा निगम (LIC) की ओर से दिया जाएगा। इसके अलावा बीमा सखी द्वारा यदि बीमा बेचने का टारगेट पूरा किया जाता है तो उन्हे प्रोत्साहन राशि भी मिलने वाली है।
Training Period | Monthly Salary | Yearly Income |
---|---|---|
पहले वर्ष | 7000 रुपए | 84 हजार रुपए |
दूसरे वर्ष | 6000 रुपए | 72 हजार रुपए |
तीसरे वर्ष | 5000 रुपए | 60 हजार रुपए |
Today marks the launch of an initiative aimed at empowering lakhs of daughters as 'Bima Sakhis.' Women will now lead the growing insurance sector in a way. The 'Bima Sakhi Yojana' has set an ambitious goal to provide employment opportunities to 2 lakh women
— PIB India (@PIB_India) December 9, 2024
Women aged 18-70… pic.twitter.com/Y9NK3p8frn
योजना के तहत 2 लाख महिलाओ को बनाया जाएगा बीमा एजेंट
जब हरियाणा में बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया गया तब वित्त मंत्री निर्मला सितारामन भी मौजूद थी। उन्होंने बताया की बीमा सखी योजना के माध्यम से जो महिलाए कम से कम 10 वीं कक्षा पास होगी उन्हे बीमा की जानकारी देकर प्रशिक्षित की जाएगी। ताकि वह आगे जाकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और इससे भी अधिक लाभ उन्हे वित्तीय समज बढ़ेगी यह होने वाला है। इस योजना को फिलहाल हरियाणा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे लॉन्च किया गया है। किन्तु आने वाले 3 साल में देश में से 2 लाख महिलाओ को बीमा सखी के रूप में ट्रैनिंग देकर प्रशिक्षित किया जाएगा।
Bima Sakhi Yojana Eligibility Criteria
यदि आप भी महिला सखी बनकर पैसा कमाना चाहती है तो आपको निम्नलिखित जानकारी को फॉलो करना अनिवार्य है।
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना जरूरी है।
- केवल महिला ही इस योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन कर सकती है।
- महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी आवश्यक है।
- महिला कम से कम 10 वीं कक्षा पास होनी जरूरी है तब ही वह महिला सखी बनने के लिए पात्र होगी।
- आवेदक महिला को बीमा के विषय में रुचि होना जरूरी है।
- पात्र महिला को 3 वर्ष की ट्रैनिंग पूरी करनी जरूरी है।
योजना के पात्रता नियमों की अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक का सहारा ले सकते है।
Also Read: Bima Sakhi Yojana Eligibility
कौन महिला बीमा सखी योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएगी?
जैसे की हमन आपको पहले ही बताया की यदि आप 10 वीं कक्षा पास नहीं है या फिर आपकी आयु 18 वर्ष से कम या फिर 70 वर्ष से अधिक है तो आप बीमा सखी बनने के लिए अपात्र होगी। इसके अलावा यदि आप पहले से ही LIC Insurance Agent के रूप में कार्य कर रही है तब भी आप इस नई योजना के तहत आवेदन करने के लिए असमर्थ यानि अपात्र घोषित हो जाएगी।
पीएम बीमा सखी रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- 10 वीं कक्षा की मार्कशीट
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
बीमा सखी बनने के फायदे
- वित्तीय साक्षरता में बढ़ोतरी: महिलाओ को बीमा बेचने की ट्रैनिंग दी जाएगी जिससे महिलाए वित्तीय साक्षरता का नॉलेज भी लेगी। जो उन्हे आर्थिक रूप से मजबूती देगी।
- आत्मनिर्भर व सशक्त: महिलाओ को ट्रैनिंग के दौरान मासिक भत्ता मिलने के कारण पात्र महिलाए आत्मनिर्भर व सशक्त भी बन जाएगी।
- Bima Sakhi Monthly Salary: इस योजना के तहत महिलाओ को हर महीने 7 हजार रुपए मिलने वाले है। यानि की पहले वर्ष टोटल 84 हजार रुपए मिलेंगे।
- Training Period: सभी पात्र महिलाओ के लिए बीमा एजेंट बनने के लिए 3 वर्ष का ट्रैनिंग पीरीअड रहने वाला है। जिसके दौरान महिलाओ को बीमा यानि की इन्श्योरेन्स की जानकारी दी जाएगी।
- Incentive Amount: बीमा सखियों को सिर्फ मासिक भत्ता ही नहीं बल्कि दिया गया टार्गेट पूरा करने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। हालांकि टार्गेट कठिन होगा किन्तु रुचि रखने वाली महिलाए आसानी से पूरा कर सकती है।
- No. of Beneficiaries: जैसे की हमने आपको पहले ही जानकारी दी है की आने वाले 3 साल के भीतर पूरे देश में से तकरीबन 1 से 2 लाख महिलाओ को बीमा सखी योजना का लाभ दिया जाएगा।
बीमा सखी बनने पर नहीं मिलेगा यह लाभ
यह बात तो सच है की महिलाए 3 साल की ट्रैनिंग के पश्चात एलआईसी एजेंट के रूप में कार्य करेगी और समाज में बीमा को लेकर जागरूकता भी बढ़ाने का काम करेगी। किन्तु यदि आप यह सोचते है की आपको LIC का रेगुलर कर्मचारी बनाया जाएगा तो आप गलत है। क्योंकि इस योजना के तहत आपका काम केवल बीमा बेचने और समाज को इन्श्योरेन्स के प्रति जागरूक बनाने का होगा। ना ही आप एलआईसी के रेगुलर कर्मचारी बनेंगे और ना ही रेगुलर कर्मचारी की तरह लाभ मिलेगा।
LIC Bima Sakhi Yojana Official Website
यदि आप बीमा सखी बनने के लिए जरूरी पात्रता के नियमों को फॉलो करती है तो आप जरूर से इस योजना का लाभ उठा सकती है। इसके लिए आपको पीएम बीमा सखी योजना की आधिकारिक वेबसाईट (https://licindia.in/test2) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। Online Application Form Kaise Bharein की सारी जानकारी आपको नीचे दिए गए हेडिंग से मिल जाएगी।
Bima Sakhi Yojana Apply Online | बीमा सखी कैसे बने?
बीमा सखी बनने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होता है इसके बाद आप बीमा सखी बन सकती है।
स्टेप 1: सबसे पहले आप बीमा सखी के पोर्टल पर विज़िट करें। (https://licindia.in/test2)
स्टेप 2: जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर जाएंगे तो आपको सबसे नीचे Click Here for Bima Sakhi का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
स्टेप 3: इसके बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी जैसे अपना नाम, जन्म की तिथि, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी और अपना अड्रेस भरना होगा।

स्टेप 4: इसके पश्चात यदि आप किसी किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर का रेफ्रन्स देना चाहते है तो उसकी जानकारी देनी होगी।
स्टेप 5: एकबार सभी जानकारी देने के बाद अंत मे आपको स्क्रीन पर दिख रहा captcha code भरना है और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
ऊपर बताए गए सिर्फ 5 स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से बीमा सखी योजना में ऑनलाइन अप्लाइ कर सकती है। यदि फिर भी आपको समझ में नहीं आ रहा है तो इस लिंक पर Bima Sakhi Yojana Apply Online हमने हर एक स्टेप में फोटो के साथ आवेदन के बारे में जानकारी दी है।
इसके अलावा बीमा सखी बनने के लिए एलआईसी द्वारा exam भी रखी जाएगी जिसके बाद बीमा सखियों का सिलेक्शन होगा। तो यदि आप Bima Sakhi Yojana Exam की जानकारी लेना चाहते है तो कृपया इसे जरूर देखें।
बीमा सखी योजना ऑनलाइन आवेदन 2025 अंतिम तिथि
यदि आप भी बीमा सखी स्कीम के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको last date के बारे में मालूम होना अनिवार्य है। किन्तु अभी तक एलआईसी के द्वारा या फिर सरकार के द्वारा अंतिम तिथि की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। यदि आने वाले समय में लास्ट डेट से जुड़ी कोई भी जानकारी दी जाती है तो तुरंत ही हम आपको सूचित करेंगे।
Frequently Asked Questions
बीमा सखी को कितने पैसे मिलेंगे?
पहले वर्ष हर महीने 7000 रुपए, दूसरे वर्ष में हर महीने 6000 रुपए और तीसरे वर्ष में 5000 रुपए महिना मिलेंगे।
बीमा सखी बनने के लिए आयु मर्यादा कितनी है?
18 से 70 वर्ष
बीमा सखी को क्या काम करना होगा?
बीमा सखी को बीमा बेचने का यानि की बीमा एजेंट के रूप में काम करना होगा।
क्या बीमा सखी को एलआईसी का रेगुलर कर्मचारी माना जाएगा?
जी नहीं
बीमा सखी के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर
क्या महिला बीमा एजेंट बनने के लिए 10 वीं कक्षा पास होनी जरूरी है?
जी हाँ, बिल्कुल
मेरी आयु 30 वर्ष है और मैंने डिप्लोमा किया है तो क्या मे बीमा सखी बन सकती हु?
जी हाँ, क्यों नहीं
Conclusion
भारत सरकार द्वारा एलआईसी के आधार पर शुरू की गई प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना एक ऐतिहासिक पहल है जो महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की ओर ले जाता है। जिससे महिलाओ की आर्थिक परिस्थिति में सुधार के साथ साथ समाज में लाइफ इन्श्योरेन्स के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करती है। इस योजना के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमा की जानकारी आसानी से मिलने लगेगी और अपना जीवन बीमायुक्त बनाने की ओर आगे बढ़ेंगे। इस वेबसाईट https://licbimasakhiyojana.net/ के जरिए हम आपको Bima Sakhi Yojana से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है। तो कृपया निरंतर हमारे साथ बने रहे और इस वेबसाईट को दूसरों तक शेयर भी करें।